आरबी द्विवेदी
एटा(उत्तर प्रदेश)। सिक्किम सड़क हादसे में एटा का लाल हुआ शहीद,जवान की मौत की खबर सुनकर गाँव और क्षेत्र मे पसरा मातम,
शहीद लांस नायक भूपेंद्र सिंह जनपद एटा के गाँव ताजपुर अद्दा के रहने वाले थे,
एडीएम फाइनेंस आयुष चौधरी ने बताया कि उनका पार्थिव शरीर शाम के 8 बजे तक उनके गांव पहुँचने की संवावना है,उसके बाद उनका सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि कराई जाएगी,
कल सुबह 8 बजे सिक्किम के चटन जेमा में सेना का ट्रक फिसलने से खाई में गिर गया था जिसमें एटा के लाल भूपेंद्र सिंह सहित 16 जवान शहीद हो गए थे,
देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेन्द्र मोदी ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है,
एटा के थाना राजा का रामपुर के गाँव ताजपुर अद्दा में पहुचेगा शहीद जवान का पार्थिव शरीर।
