शिवम गुप्ता
वाराणसी(उत्तर प्रदेश)। मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डॉ इफ्तिखार अहमद जावेद का मदरसों में सप्ताहिक अवकाश को लेकर बड़ा बयान
बोले लोग फैला रहे भ्रामक खबरें, शुक्रवार के बजाय मदरसों में रविवार को अवकाश हेतु नहीं हुआ कोई फैसला
मदरसा बोर्ड के लोगों से मांगी गई थी सलाह, सलाह पर लोगों ने रविवार को अवकाश का रखा था प्रस्ताव
फिलहाल रविवार को मदरसों में अवकाश को लेकर कोई फैसला नहीं।
सबकी सहमति के बाद ही किसी विषय पर होगा फैसला
मदरसा बोर्ड में ड्रेस कोड को लेकर भी चेयरमैन ने दिया जवाब
बोले मुख्यमंत्री से लगाऊंगा गुहार मदरसा बोर्ड के छात्रों को दिलवाऊंगा ड्रेस और मिड डे मील के पैसे
चार-पांच सालों से मदरसा बोर्ड के छात्रों को नहीं मिल रहा मिड डे मील और ड्रेस के पैसे।
पहले ड्रेस और मिड डे मील का आता था पैसा।
आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी के बयान को लेकर मदरसा बोर्ड के चेयरमैन ने जताई नाराजगी
बोले डॉ इफ्तेखार अहमद जावेद कुछ खानदानी किस्म के लोग इस तरह की बातें करके आम मुसलमानों को करते हैं दिग्भ्रमित।
अपने बच्चों को भेजते हैं विदेशों में और पसमांदा समाज के साथ-साथ गरीब समाज के युवाओं को करते हैं दिग्भ्रमित
ऐसी बयानबाजी से गरीब परिवार के युवाओं को गलत राह पर जाने को करते हैं दिग्भ्रमित।
मेरी अपील इस तरह के बयान बाजी कर देश का सौहार्द बिगड़ने की ना करें कोशिश
