गाजियाबाद(उत्तर प्रदेश)। कमिश्नरेट के लोनी बॉर्डर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है । जिसमें पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के कब्जे से बाइक असलाह और अन्य सामान भी पुलिस ने बरामद किया है ।
जानकारी के अनुसार बता दें कि डीसीपी ग्रामीण डॉक्टर ईरज राजा की टीम और लोनी बॉर्डर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक मुकदमों में चल रहे बदमाश क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने वाला है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा चेकिंग की गई और चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार युवक को रुकने का इशारा किया गया । बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दिया गया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम कुलदीप बताया । जिस पर लूट चोरी और डकैती जैसे एक दर्जन से अधिक मुकदमा पंजीकृत हैं। पुलिस बदमाश से पूछताछ कर रही है कि वह किस उद्देश्य के लिए क्षेत्र में आया था। हालांकि उसके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है।
