ब्रेकिंग
चन्दौली (उत्तर प्रदेश)। भाई बहन की मौत से मचा कोहराम
मुर्गी फार्म पर काम के दौरान भाई बहन को लगा करंट ।
करंट से दोनों की हुई मौत।
गांव से दूर खेत में मुर्गी फार्म होने से देर से हुई परिजनों को घटना की जानकारी ।
जानकारी के बाद सकलडीहा एसडीएम व सीओ मौके पर पहुंचे।
महिला के शव को कब्जे में लेकर धीना पुलिस पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुटी।
भाई के शव को परिजन लेकर गए अपने गांव तोरवा।
एसडीएम व सीओ दूसरे शव को भी कब्जे में लेने के लिए पहुंचे मौके पर ।
मामला धीना थाना क्षेत्र के बहेरा गांव का।
