सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। धनबाद मण्डल के दुद्धी में गढ़वा से नमक लेकर रेणुकूट जा रही मालगाड़ी का दो इंजन समेत एक बोगी दुद्धी प्लेटफार्म पहुँचने से पूर्व चेंजिंग पॉइंट पर अचानक आयी गड़बड़ी से सुबह 6 बजे डिरेल हो गयी, यह तो संयोग रहा कि मालगाड़ी की स्पीड स्टेशन से गुजरने के कारण धीमी थी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना कि खबर लगते ही रेलवे प्रशासन व प्रबंधन में हड़कंप मच गया और घण्टे भर के उपरान्त घटना स्थल पहुँचे एडीआरएमम बरकाकाना एके मेहता सहित पीडब्लूआई ,टीआई तकरीबन 3 दर्जन गैंगमैन ट्रैकमैन कर्मियों के साथ पहुँच कर राहत कार्य में जुट गए है।
घटना रेल यातायात प्रभावित नही हुआ क्योंकि अभी इस लाइन पर ट्रेनों की ट्रैफिक ना के बराबर है ,झारखंड के रजहरा व तोलरा नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण बरवाडीह व गोमो डालटनगंज की तरफ से आने वाली ट्रेनों के रूट 30 दिसम्बर तक डाइवर्ट किये गए है , अचानक शेडयूल में बदलाव के कारण आज पौने 11 बजे डाउन शक्तिपुंज एक्सप्रेस को दुद्धी स्टेशन से हावड़ा की ओर रवाना किया गया। घटना के बावत सभी जिम्मेदार अधिकारी कुछ बोलने से कन्नी काटते रहे यहां तक एडीआरएम ने भी बयान के लिए खुद को एथराइज्ड नहीं बताया और कुछ बोलने से इनकार किया।
चेंजिंग पॉइंट से दोनों तरफ की कुछ दूरी की हुई नापजोख: मालगाड़ी के डिरेल होने के कारणों को पता लगाने के लिए जांच रिपोर्ट तैयार की जाने लगी है इसके लिए ट्रैक चेंजिंग पॉइंट के दोनों तरफ कुछ मीटर की दूरी की नापजोख हुई , वही ट्रैक पर ट्रेन के पहियों के रगड़ को नाप जोख किया गया। रेलकर्मी गड़बड़ी को एक दूसरे के एरिया में बताते हुए नोंकझोंक भी करते दिखे।

मालगाड़ी के डिरेल होने से दुद्धी रेलवे स्टेशन के कुछ पूर्व रामनगर गेट नं 63 स्थित है जहां राहत कार्य के लिए चल काम व अन्य बोगियों को दूसरे इंजन से अन्यत्र शिफ्ट करने के लिए तीन घंटे बंद रखा गया जिससे दुद्धी आश्रम मार्ग 3 घंटे बाधित रहा। जिससे सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की कतार लग गयी और राहगीर व यात्रीगण काफी परेशान दिखे जब 9 बजे गेट खुला तब जाकर यातायात सुचारू रूप से बहाल हो सका।
