563 किलोग्राम चन्दन की लकड़ी , दो कार बरामद
पुलिस ने बरामद लकड़ी की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताया
चार तस्करों की तलाश में जुटी पुलिस
मथुरा(उत्तर प्रदेश)। पुष्पा फिल्म देखने के बाद बनाया था शातिर बदमाशों ने चन्दन की लकड़ी तस्करी करने के लिए एक गिरोह बनाया , जिसका आज एसटीएफ , वन विभाग और जनपद पुलिस की टीम ने खुलासा किया। इस संयुक्त टीम ने चंदन की लकड़ी तस्करी की करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सात सदस्यों को 563 किलोग्राम चंदन की लकड़ी और दो कार के साथ गिरफ्तार किया। वही पुलिस ने पकड़ी गई चंदन की लकड़ी की कीमत करीब 1 करोड़ रु बताया है जबकि इस गिरोह के चार तस्करों की तलाश में जुटी है। एसएसपी शैलेश पाण्डेय ने बताया कि यह गिरोह आंध्र प्रदेश से सस्ते दामों में चंदन की लकड़ी लाकर मथुरा के धार्मिक स्थलों के आसपास ऊंचे दामों में सप्लाई करते थे।
आपको बता दें कि थाना हाईवे पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स यूनिट आगरा व वन विभाग आगरा की टीम को मुखबिर की सूचना मिली के लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी हो रही है, जो मथुरा व आसपास के धार्मिक स्थलों पर सप्लाई की जा रही है।
आज गोवर्धन की तरफ से इनोवा और होंडा सिटी कार से लाल चंदन की लकड़ी लाई जा रही है, मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने चंदन की लकड़ी की तस्करी करने वाले तस्करों की घेराबंदी शुरू कर दी, स्पेशल टास्क फोर्स और स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 लकड़ी तस्करों दीपक,अजित, सुमित, चंद्रप्रताप, सुमित दास, जितेंद्र और रंजीत को राधा गुलमोहर रेजिडेंसी के पास से गोवर्धन जाने वाले रास्ते के पास से 563 किलो लाल चंदन की लकड़ी कीमत 1 करोड़ के साथ गिरफ्तार कर लिया,पूछताछ के दौरान गिरोह के चार अन्य लोगों का भी नाम सामने आया है, जिन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि हम लोग को पुष्पा मूवी देखकर लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी करने का तरीखा मिला, लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी से होने वाले मोटे मुनाफे का लालच आया और हम लोगों ने मिलकर लाल चंदन की तस्करी करना शुरू कर दिया, हम लोग आंध्र प्रदेश से चंदन की लकड़ी अवैध तरीके से मंगवा कर महंगे दामों में मथुरा जनपद के धार्मिक स्थलों में बेचते हैं,
