सनबीम स्कूल रेणुकूट में आत्मरक्षा प्रशिक्षण तीन दिवसीय शिविर की शुरूआत
सोनभद्र (रेणुकूट) :- उत्तर प्रदेश शासन की ओर से चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाई जा रहे मिशन शक्ति व सशक्तिकरण के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं मुर्धवा में डालिम्स सनबीम स्कूल रेणुकूट में तीन दिवसीय सेल्फ डिफेंस शिविर की शुरूआत हुई । रवि इंटरनेशनल स्पोर्ट्स अकेडमी के एन आई एस ताइक्वांडो कोच रवि सिंह जो ताइक्वांडो दक्षिण कोरिया से ब्लॉक बेल्ट-3 डॉन, अन्तराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी हैं उत्तर प्रदेश राज्य पुरस्कार से सम्मानित हैं । कोच एन०आई०एस० रवि सिंह मिशन शक्ति के अन्तर्गत बालिकाओं को ताईक्वांडो आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दिया । जिसमे पंच ,किक, ब्लॉकिंग, और गले का छुड़ाना,हाथ का छुड़ाना,बाल का छुड़ाना, कन्धे का छुड़ाना,आदि सुरक्षा के दाओं पेच बताये कि हमे रोड पे अगर कोई छेड़ता है तो उनको कैसे जवाब देना है और अपनी सुरक्षा भी कैसे करनी है के बारे में बताया । विद्यालय के प्रधानाचार्य रेशु सक्सेना ने बताया कि मार्शल आर्ट हमारे लिए बहुत जरूरी है इससे हम मुसीबत में अपनी सुरक्षा कर सकते है तो हम सब को आत्मरक्षा सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग लेनी चाहिये और आप सब भी ध्यान से सीखे, और दूसरे को भी हस्की जानकारी दें विद्यालय के स्टाफ सिंपल सिंह, कंचन, पूजा, स्नेहा, शिल्पा, रीति, शिखा, काजल, उज़्मा, सोनिया, अर्चना, अलका, श्वेता, आस्था , एकता आदि लोग मौजूद रहें ।

