ओबरा(सोनभद्र)। चोपन रोड स्थित रेहान पाली क्लीनिक पर निरवाना वेलफेयर सोसाईटी के सौजन्य से एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे वाराणसी के एलाइंस हास्पीटल के वरिश्ठ चिकित्सको ने 415 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
इस दौरान युरोलाजी के वरिष्ठ चिकित्सक डा जावेद इकबाल ने कहा कि नियमित स्वास्थ्य परीक्षण से गम्भीर बिमारियो से बचाव किया जा सकता है। सोनभद्र मे अत्यन्त गरीब व आदीवासी निवास करते है जिनके लिये नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराना सम्भव नही है इसलिए ओबरा में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर निरंतर लगाये जायेगे। शिविर में आये मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ साथ निःशुल्क दवा भी किया गया। शिविर का शुभारम्भ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रानमती देवी ने फीता काट कर किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि प्रानमती देवी ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि वाराणसी के वरिश्ठ चिकित्सक गरीबो की मदद के लिये आगे आये है। डा रेहान ने कहा कि गुर्दा व मुत्र रोग के 115 , मेडिसिन के 210 व स्त्री रोग के 100 मरीजो का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और सभी मरीजो को दवा भी दिया गया ।
शिविर में डा निशित रंजन कावत, स्त्री रोग विषेशज्ञ डा रोशनी सेठिया, डा कलीम, डा अमित गुप्ता, डा रेहान खान, डा शारिक खान, रविन्द्र गर्ग, नीरज कुमार, प्रभारकर सिंह, संतोश गुप्ता, मंटू , रितिक, अशोक , सन्तोष आदि लोग मौजूद रहे।
