बड़े ही भव्य तरीके से आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मनाया गया अन्नप्राशन दिवस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

मिर्जापुर(उत्तर प्रदेश)। जनपद में आज जिला कार्यक्रम विभाग द्वारा सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अन्नप्राशन दिवस बड़े ही भव्य तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर 6 माह से अधिक आयु के बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया।

इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री सरिता उपाध्याय ने बताया कि अन्नप्राशन दिवस का उद्देश्य बच्चों को स्वस्थ और मजबूत बनाना है। उन्होंने बताया कि 6 माह से अधिक आयु के बच्चों को अन्नप्राशन कराना आवश्यक है, क्योंकि इससे बच्चों को आवश्यक पोषक तत्व मिलते हैं। इसके साथ ही बच्चों को अन्नप्राशन कराने के साथ-साथ उनकी माताओं को भी पोषण संबंधी जानकारी दी गयी।

केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे अन्नप्राशन दिवस का उद्देश्य है कि बच्चों को स्वस्थ रखने के साथ ही उनकी माताएं भी स्वस्थ और मजबूत बनाया जा सके। 

इस अवसर पर प्रभारी सीडीपीओ इंद्रकला मिश्रा ने कई केन्द्रों का अचौक निरीक्षण भी किया और लोगों को आगे आदेशित किया कि जो भी कुपोषित बच्चे हैं उनको पोषण पूर्ववास केंद्र में भर्ती कराए जाय।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।