अखिल भारतीय अधीनस्थ न्यायालय कर्मचारी संघ ने बैठक में बनाई रणनीति

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजेश कुमार पाठक

न्यायालय कर्मचारियों की बदहाल स्थिति को लेकर होगा आंदोलन: डा.अनुराग श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर सभागार में हुआ आयोजन

नई दिल्ली। अखिल भारतीय अधीनस्थ न्यायालय कर्मचारी संघ(AISCSA) की राष्ट्रीय बैठक गत दिनों नई दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर सभागार में संपन्न हुई। जिसमें देश में अधीनस्थ न्यायालय के कर्मचारियों की बदहाल स्थिति,कर्मचारियों के हो रहे शोषण आदि विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श कर वक्ताओं ने राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन करने की सहमति प्रदान की।
आल इंडिया सुबार्डिनेट कोर्ट स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि देश के जिला न्यायालय के कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारी घोषित करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर हड़ताल करने के लिए विस्तृत चर्चा हुई। राजस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष योगेश महर्षि द्वारा आगामी राष्ट्रीय बैठक राजस्थान में कराने का प्रस्ताव दिया गया, जिसे अनुमोदित किया गया।


द्वितीय राष्ट्रीय न्यायिक वेतन आयोग( रेड्डी आयोग) में अधीनस्थ न्यायालय के कर्मचारियों को शामिल करने संबंधी सुप्रीम कोर्ट में दाखिल रिट पिटीशन की त्वरित सुनवाई के लिए अधिवक्ता संघ ने अनुरोध करने का निर्णय लिया गया। जिला न्यायालय के विधि स्नातक साथियों को न्यायिक अधिकारियों की भांति विशेष भत्ता दिलाए जाने,राज्य न्यायिक सेवा परीक्षा में विशेष कोटा प्रदान किए जाने पर चर्चा हुई।


जिला और तहसील/तालुका न्यायालय में कार्यरत कंप्यूटर अनुभाग में कार्यरत साथियों को सिस्टम ऑफिसर की भांति टेक्निकल वेतनमान दिलाए जाने के संबंध में पूर्ण चर्चा के उपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ई कमेटी के चेयरमैन को पत्र प्रेषित करने का निर्णय लिया गया।


देश के विभिन्न जिला न्यायालय में लंबे समय से कार्यरत Adhoc/नियत वेतन/संविदा पर नियुक्त साथियों की सेवाएं नियमित करने के विषय पर चर्चा की गई।


बैठक को दिल्ली डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस कोर्ट्स एम्पलॉइज वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमंत शर्मा,महासचिव दीपक भारद्वाज, मध्य प्रदेश जुडिशियल एम्पलॉइज यूनियन के प्रांताध्यक्ष संजय सिरोठिया, हरियाणा जुडिशियल एम्पलॉइज वेलफेयर फेडरेशन के अध्यक्ष शैलेंद्र श्रीवास्तव, महासचिव लियाकत अली, AISCSA पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष हरमीत सिंह,मणिपुर जुडिशियल एम्पलॉइज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ओकेन्द्रजीत सिंह,महासचिव लैशराम प्रेमानंद,AISCSA महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष सपना शर्मा, राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष योगेश महर्षि,महासचिव बद्रीलाल,प्रदेश प्रवक्ता विकास शर्मा, दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश की उपाध्यक्ष कुमकुम चौधरी तथा AISCSA से संबद्ध मध्य प्रदेश लेबर कोर्ट एम्पलॉइज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सचिन मजूमदार ने संबोधित किया।

Leave a Comment

428
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।