चुनावी जनसभा में बोले अखिलेश पिछड़ा,दलित व अल्पसंख्यक उनका परिवार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अखिलेश यादव की जनसभा में टूटा पंडाल, मची अरफा तरफी

एटा (यूपी)। लोकसभा चुनाव का प्रचार तीसरे चरण से आगे बढ़कर चौथे चरण में पहुच चुका है। आज जलेसर में अखिलेश यादव की जनसभा के दौरान एक बड़ा हादसा उस वक्त हुआ कब वह मंच से भाषण दे रहे थे कि इसी बीच पंडाल टूट गया और अफरा-तफरी मच गई ,हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

वही आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान से पहले अखिलेश यादव की एटा के जलेसर क्षेत्र में आज हुई जनसभा में सपा मुखिया यहां पहुंचे थे जो आगरा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सुरेश चंद्र कर्दम के समर्थन में जनसभा संबोधित करने आए थे।

जलेसर में सपा मुखिया अखिलेश यादव की जनसभा के दौरान हादसा हो गया, बताया गया है कि जैसे ही अखिलेश यादव जनसभा के मंच पर पहुंचे तभी कुछ उत्साहित युवा पंडाल के पोलों पर चढ़ गए इस दौरान पोल टूटे और पंडाल गिर गया,इस वजह से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया, हालांकि बाद में सभा को सुचारू रूप से शुरू करा दिया गया।

सभा में आई भीड़ को देख अखिलेश यादव ने कहा कि ‘मुझे ऐसा लगता है कि ये शहर इतिहास रच सकता है, उन्होंने जनसभा में कहा जलेसर से आगरा के प्रत्याशी जीतने जा रहे हैं। पहले दूसरे चरण के बाद तीसरे चरण में यह जो हमारा परिवार है पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक, मुसलमान भाई, पिछड़ा दलित आदिवासी और हमारे अल्पसंख्यक आदिवासी भाई यह सब मिलकर इस बार परिवर्तन पर भारतीय जनता पार्टी को पलटने जा रहे हैं। मुझे महसूस हो रहा है जिन्होंने अच्छे दिन की बात कही थी लेकिन भारतीय जनता पार्टी के हारने के बाद खुशियों के दिन आने वाले हैं।

अखिलेश यादव ने किसानों के लिए लाए गए तीन कानूनों पर भी भाजपा को घेरा। कहा कि किसानों ने इन कानूनों का विरोध किया। जिसमें संघर्ष करते हुए कई किसान शहीद हो गए। किसानों की मेहनत रंग लाई और तीनों काले कानून वापस हो गए, लेकिन किसानों की जो मदद होनी थी वह नहीं हुई। पीएम मोदी ने अपने मित्रों का कर्ज माफ किया, किसानों का नहीं। भाजपा सरकार में किसानों का जो शोषण हुआ है वह किसी सरकार में नहीं हुआ। सरकार बनने पर हमारी सरकार द्वारा कानूनी अधिकार देकर किसानों को खुशहाल बनाने का कार्य किया जाएगा, अखिलेश यादव ने कहा कि अग्निवीर तो दो-चार साल की नौकरी आई है। इंडिया गठबंधन बनेगा तो यह खत्म होगी, लेकिन खाकी वर्दी पहनने वाले भाइयों को बताना चाहते हैं बीजेपी वाले आ गए और फौजी की तो चार साल की नौकरी थी इन खाकी वालों की तीन साल की हो जाएगी। यह बीजेपी वाले कुछ भी कर सकते हैं।

Leave a Comment

421
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।