अमित मिश्रा
कृषि विभाग के टीम ने 32 किसानों को किया पंजीकरण।
कृषि विभाग ने महुली पंचायत भवन में एक दिवसीय फार्मर रजिस्ट्री कैंप का किया आयोजन।
वीरेंद्र कुमार
विंढमगंज (सोनभद्र)। कृषि विभाग ने दुद्धी ब्लाक के महुली पंचायत भवन में आज सोमवार को एक दिवसीय फार्मर रजिस्ट्री कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 32 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कराई गई। इसके बाद छूटे हुए ग्रामीण किसानों को किसी भी सीएससी केंद्र से फार्मर रजिस्ट्री करा सकेंगे। महुली पंचायत भवन पर लगे कैंप में कृषि विभाग के असिस्टेंट मैनेजर सत्य प्रकाश मौर्य ने किसानों की इसकी महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि किसानों का पंजीयन होने के बाद कृषि संबंधी सभी कार्य जैसे फसल बीमा, फसल ऋण, किसान सम्मन निधि योजना का लाभ इसी पंजीयन के माध्यम से त्वरित व सुगम मिल सकेगा। फार्मर रजिस्ट्री उपरांत एक किसानों को गोल्डन कार्ड जारी किया जाएगा जिसमें डाटा के आधार पर किसानों को सभी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। इस पंजीयन के लिए किसानों को खतौनी, राशन कार्ड, आधार कार्ड जमा करना पड़ेगा जिसके पास राशन कार्ड नहीं है वह फैमिली आईडी से अपना पंजीयन कर सकते हैं।इस मौके पर ग्राम प्रधान अरविंद जायसवाल, पंचायत सहायक ज्योति विश्वकर्मा सहित ग्रामीण किसान उपस्थित रहे।