पौधरोपण कर एडीएम ने शुरू किया वृक्षारोपण अभियान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

पर्यावरण संरक्षण संकल्प के लिए 18 जुलाई से 26 जुलाई तक चलेगा अभियान

सोनभद्र। जनपद में पर्यवरण संरक्षण संकल्प अभियान को आगे बढाते हुए अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्रा ने कलेक्ट्रेट परिसर में पौधरोपण करके पंचायती राज विभाग के सफाई कर्मचारियों द्वारा व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों द्वारा वृक्षएरोपण का कार्यक्रम शुभारम्भ किया। 

सफाईकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष के आवाहन पर प्रदेश का प्रत्येक सफाई कर्मचारी (एक लाख) व चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी 18 जुलाई से 26 जुलाई तक 2 लाख पौधा लगाने का संकल्प लिया है। यदि एक व्यक्ति एक पौधा देश के नाम व एक पौधा माँ के नाम लगाए तो हमारा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प पूरा होगा। 

इस मौके राजाराम दूबे जिलाध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी, देवानंद पाठक, बृजेश श्रीवास्तव, राकेश कुमार, राजेश मिश्रा,दिलीप कुमार , गेंदालाल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। 

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।