सोनभद्र: सुकृत चौकी क्षेत्र के मझुई गांव के समीप राजगढ़ रोड पर एक बाइक पर सवार तीन लोग अनियंत्रित होकर नहर में गिर गए। जिससे बाइक सवार एक की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मझुई गांव के समीप राजगढ़ रोड पर बाइक पर सवार अनियंत्रित होकर पक्की नहर में टकराने के बाद नहर में गिर कर बुरी तरह से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे सुकृत चौकी प्रभारी चन्द्रभान सिंह ने घायलों को एम्बुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मधुपुर भेजवाया
जहां बाइक चालक संजय पांडेय (24) पुत्र पप्पू पांडेय निवासी परसौना राबर्ट्सगंज को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जब की महेंद्र प्रजापति (23) पुत्र मुरली प्रजापति निवासी केकराही एवं अमरजीत गुप्ता (20) पुत्र रामबिलास गुप्ता निवासी केकराही को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस ने मृतक संजय पांडेय को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बता दे कि तीनों बाइक सवार किसी मुकदमे के सिलसिले में एक ही बाइक पर सवार होकर चंदौली गए हुए थे। वापस लौटते समय यह हादसा हो गया। वहीं चालक सहित किसी ने हेलमेट नहीं लगाया था।
अनियंत्रित बाइक सवार पुलिया से टकराकर नहर में गिरे, बाइक सवार एक युवक की मौत,दो गंभीर
Mukesh Pal Shakti
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत।
newsexpress bharat
चंदौली में 11 दिसंबर को लगेगा रोजगार मेला, मिलेगी नौकरी
newsexpress bharat