घर के बाहर बैठे वृद्ध पर मनबढ़ युवक ने चाकू से किया हमला,जांच में जुटी पुलिस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

मिर्जापुर। जनपद में राजगढ़ थाना क्षेत्र के धुरकर गांव में घर के दरवाजे पर बैठे 70 वर्षीय वृद्ध के ऊपर मनबढ़ युवक ने चाकू से जानलेवा हमला कर किया चोटिल परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में कराया भर्ती वृद्ध की हालत गंभीर।


धुरकर गांव निवासी 70 वर्षीय गोपाल अपने पोते 13 वर्षीय ओमप्रकाश के साथ शुक्रवार की रात घर के बाहर दरवाजे बैठा था इसी दौरान गांव का मनबढ़ किस्म का युवक उनके पास पहुंचा और कपड़े के नीचे छुपा कर रखा चाकू से वृद्ध के ऊपर हमला कर दिया और उसके गर्दन पर वार कर लहुलूहान कर दिया बगल में बैठा पोता ओम प्रकाश शोर मचाते हुए घर के अंदर भागा परिजनों को आता देख हमलावर युवक मौके से भाग निकला शोर गुल सुनकर पास पड़ोस के साथ ग्रामीणों की भीड़ लग गई परिजनों की सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पंहुचकर लहूलुहान वृद्ध को अचेतावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया ग्रामीणों ने बताया कि युवक काफी मनबढ़ किस्म का है गांव में आए दिन किसी न किसी से विवाद करता रहता है जिससे तंग आकर ग्रामीणों ने पहले भी लिखित तौर पर पुलिस से शिकायत किया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से वह मनबढ़ हो गया परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक के विरुद्ध पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी।

इस संबंध में राजगढ़ थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि वृद्ध को युवक द्वारा चाकू मारने की सूचना मिली है आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।