अमित मिश्रा
व्यापारियों ने सोनभद्र नगर में सिटी अस्पताल शुरू कराने किया मांग
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सोहनलाल श्रीमाली एवं भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता का आगमन उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा के आवास पर हुआ जहां व्यापारियों ने माल्यार्पण अंगवस्त्र एवं गुलदस्ता भेंट करके उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।
व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा ने राज्यमन्त्री को बताया कि नगर की आबादी लगभग डेढ़ लाख है बावजूद इसके कोई सिटी अस्पताल नही है जिला अस्पताल की दूरी नगर से लगभग 5 किलोमीटर होने के कारण एवं साधन की अनुपलब्धता के कारण नगर निवासियों को रात में जिला अस्पताल जाने में कोई साधन उपलब्ध नहीं हो पाता है जिसके कारण यहां के रह वासियों को अत्यंत कठिनाई का सामना करना पड़ता है जबकि पूर्व में संचालित संयुक्त चिकित्सालय की बिल्डिंग भी लगभग खाली पड़ी है।
उन्होंने कहा कि नगर में रात्रि में कोई मेडिकल स्टोर न खुलने के कारण जीवन रक्षक दवाई नही मिल पाती है। राज्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि सोनभद्र नगर सैकड़ो साल पुराना है और यहां पिछले छः दशक से जो लोग अपनी भूमि पर काबिज हैं वह भी फ्री होल्ड नही हो सका जिसके कारण आए दिन जमीन विवाद बढ़ता जा रहा है।
व्यपारियो ने राज्यमन्त्री को अवगत कराया कि व्यापार संगठन द्वारा कई पटल पर यह समस्या उठाए जाने के बाद सर्वे का कार्य शुरू हुआ परंतु दो वर्ष बीतने के उपरांत भी सूची प्रकाशित नही की गई जबकि सूची प्रकाशित होने के बाद भी कई तरह की आपत्तियों में और भी समय लग सकता है।
कौशल शर्मा ने कहा कि सरकार उद्योग बंधु की मीटिंग इस उद्देश्य से कराती है कि व्यापारियों की समस्याओं का समाधान एक ही पटल पर हो जाए जहां जिले के सारे अधिकारी मौजूद रहते हैं परंतु कार्यालय उपायुक्त उद्योग द्वारा जो कार्यवृत्ति पत्र बनाया जाता है उसमें व्यापारियों द्वारा उठाए गए जनहित के मुद्दों को अंकित नहीं किया जाता जिसके कारण संबंधित विभाग से उसका निराकरण नही हो पता।
श्री शर्मा ने कहा निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण उत्तर प्रदेश ने इस बात का स्पष्ट उल्लेख किया है कि शासन से आय ,जाति, निवास, प्रमाण पत्र की भांति अल्पसंख्यक समुदाय को अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र निर्गत किए जाएं इसमें खासकर सिख, बौद्ध , मुस्लिम, जैन और पारसी समुदाय को अल्पसंख्यक समुदाय के रूप में अधिसूचित किया गया है।
बैठक में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन, जिला महामंत्री प्रितपाल सिंह, कोषाध्यक्ष शरद जायसवाल, नगर कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ सांवरिया, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल, दीप सिंह पटेल, राजू जायसवाल ,यशपाल सिंह, नागेंद्र मोदनवाल, दिनेश कुमार सिंह, टीपू अली, विनोद जायसवाल, कृष्णा सोनी, यशपाल सिंह, अमित वर्मा, शिवम केशरी, अमित केसरी, करनपाल सिंह ,अभिषेक गुप्ता, अभिषेक ,धर्मेंद्र प्रजापति ,नगर संयोजक अमित अग्रवाल, पंकज कनोडिया आईटी सेल प्रभारी सूर्या जायसवाल, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पुष्पा सिंह , भारतीय जनता पार्टी की प्रमिला त्रिपाठी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कुसुम शर्मा, जिला कार्य समिति सदस्य रितु अग्रहरि आदि लोग उपस्थित रहे।