अमित मिश्रा
सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चल रहे वीर बाल दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत सोमवार को चाचा नेहरु पार्क से प्रभातफेरी व गुरुद्वारा में भजन किर्तन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम मे बतौर मुख्यअतिथि के रुप में सदर विधायक भूपेश चौबे व भाजपा जिलाध्यक्ष नन्द लाल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम मे मुख्यअतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि 9 जनवरी, 2022 को श्री गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व के दिन प्रधानमंत्री ने यह घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों- साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की स्मृति में वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। और कहा कि चमकौर और सरहिन्द के युद्ध में जो कुछ हुआ वह ना तो भूतो ना भविष्यति था यह युद्ध हजारो साल पुराना नही है कि उसकी यादे धुंधली हो गयी है। यह इस देश में तीन सदी पहले ही हुआ था एक तरफ कट्टर मुगल सल्तनत थी तो वही ज्ञान और तपस्या मे तपे हुए हमारे गुरु थे एक तरफ आतंक की पराकाष्ठा थी तो दूसरी तरफ आध्यात्म का शीर्ष एक तरफ लाखों की फौज थी तो दूसरी तरफ अकेले ही नीडर खड़े वीर साहिबजादे थे आज उसी क्रम में यह कार्यक्रम सम्पन्न हो रहा है।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नन्द लाल ने कहा कि दुर्भाग्य से हमे इतिहास के नाम पर वो गढ़े हुए नैरेटिव बताये और पढ़ाये जाते रहे जिनसे हमारे भीतर हीन भावना पैदा हो इसके बाद भी हमारे समाज और परंम्पराओं ने इन गौरव गाथाओं को जिन्दा रखा यदि हमे भारत को भविष्य सफलता के शीखरों तक ले जाना है तो हमे अतीत के संकुचित नजरियों से भी आजाद होना पड़ेगा जोरावन सिंह साहब और फतेह सिंह साहब को जिन्दा दीवार मे चुनवा दिया गया एक तरफ नृशंसता ने अपने सारे किर्तीमान तोड़ दिये तो वही धैर्य ने भी अपनी पराकाष्ठा दिखायी जिस देश की विरासत ऐसी हो उसके स्वाभाविक रुप से स्वाभिमान और आत्म विश्वास कूट कूट कर भरा होना चाहिए आने वाले 27 दिसंबर तक वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य मे लगातार कार्यक्रम चलते रहंेगे आज इस अवसर आप सभी अतिथियों व कार्यकर्ताओं सहित उपस्थित सभी जनमानस को प्रणाम करते हुए आभार प्रकट करता हूं।
इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी, उदयनाथ मौर्या, ओमप्रकाश दूबे, रामसुन्दर निषाद, शंम्भू नारायण सिंह, संतोष शुक्ला, बलराम सोनी, प्रकाश केशरी, बृजेश श्रीवास्तव, अनूप तिवारी, विनय श्रीवास्तव, संजय जायसवाल, आशीष केशरी, अतुल पाण्डेय, धर्मवीर त्यागी, प्रिंस पाण्डेय, उत्कर्ष पाण्डेय, पुष्पा सिंह, गुडिया त्रिपाठी, रुबी गुप्ता, अंशू अग्रहरी सहित गुरुद्वारा समिति के सदस्यगण व आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।