ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नौगढ़ में ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

संवाददाता लकी केशरी

नौगढ़ (चंदौली)। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।

प्रतियोगिता में आनंद ने 1500 मीटर की दौड़ में पहला स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि बीडीओ अमित कुमार और सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा।

प्रतियोगिता में वॉलीबाल, कबड़ी और कुश्ती के मैच भी हुए। पहले दिन बालिका कबड़ी में बसौली और ललतापुर के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें बसौली की महिला खिलाड़ियों ने जीत हासिल की। लंबी कूद में वंदना ने पहला स्थान प्राप्त किया।

बालक वर्ग में 1500 मीटर की दौड़ में आनंद ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि सुमित यादव दूसरे और नीरज यादव तीसरे स्थान पर रहे। महिलाओं की लंबी कूद में वंदना पहले स्थान पर रहीं, प्रीतम दूसरे और अनुप्रिया तीसरे स्थान पर रहीं।

जूनियर वर्ग में वॉलीबॉल में ats गोलाबाद छात्रावास की टीम प्रथम और बाघि की टीम द्वितीय स्थान पर रही। सीनियर वर्ग कबड्डी बालक वर्ग में मैराह्वा की टीम विजेता रही।
जूनियर वर्ग बालिका 200 मीटर, 400 मीटर और 800 मीटर दौड़ में बसौली की वंदना प्रथम स्थान पर रहीं। मलेवरकी की वंदना ने द्वितीय स्थान और बसौली की अंजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
हाई जम्प जूनियर वर्ग बालिका वर्ग में एस टी एम एजुकेशनल इंस्टीट्यूट की उजाला यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वंदना ने द्वितीय स्थान और अनुप्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सब जूनियर बालक वर्ग गोला प्रक्षेप में अजय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एस टी एम एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के उज्ज्वल ने द्वितीय और अमित कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर सुजीत सिंह सुड्डू, ग्राम प्रधान दीपक गुप्ता, युवा कल्याण अधिकारी चकिया राहुल कुमार वर्मा, युवक मंगल दल के नौगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष सुहेल खान, अजय, रणविजय, अवधेश उपस्थित रहे।

Leave a Comment

427
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।