अमित मिश्रा
24 दिसम्बर से प्रारम्भ होगा श्री रामचरित मानस नवाह पाठ महायज्ञ
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद मुख्यालय के आरटीएस क्लब मैदान में आयोजित होने वाले श्री रामचरित मानस नवाह पाठ महायज्ञ समिति के पदाधिकारियों ने 24 दिसंबर से होने वाले श्री राम चरित मानस नवाह पाठ महायज्ञ के लिए आज बल्ली कर पूजन- अर्चन कर पंडाल बनाने का कार्य शुभारंभ किया।
इस दौरान समिति के महामंत्री सुशील पाठक ने बताया कि महायज्ञ समिति के अध्यक्ष सत्यपाल जैन के निर्देशन पर 24 दिसंबर से होने वाले 30वें श्री राम चरित मानस नवाह पाठ महायज्ञ के लिए बल्ली पूजा पांडाल का विधिवत पूजन अर्चन कर शुभारंभ किया गया।
उन्होंने बताया कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी ही 111 भूदेव महायज्ञ में शामिल होंगे तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र पूरे नगर में लगाए जाएंगे, ताकि मानस की चौपाइयों से समूचा शहर गुंजायमान रहे।
इस बल्ली पूजन कार्यक्रम में शिशु त्रिपाठी, किशोर केडिया, सुधाकर दुबे, राकेश गुप्ता, संजय जायसवाल, सुंदर केसरी सहित अन्य लोगों उपस्थित रहे।