अमित मिश्रा
छ: नाबालिक बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना से किया जायेगा लाभान्वित- शेषमणि दुबे
18 वर्ष पूर्ण होने तक सभी को मिलेगा चार-चार हजार रुपये प्रतिमाह
सोनभद्र(यूपी)। जनपद में राष्ट्रीय राजमार्ग रीवा-रांची पर विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली गांव के पास सड़क हादसे मे माता-पिता की मौत होने की वजह से अनाथ हुए छ: नाबालिक बच्चों के सम्बन्ध मे न्यूज एक्सप्रेस भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अखिल नारायण देव पाण्डेय के साथ जिला बाल संरक्षण इकाई ओआरडब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा पीड़ित बच्चो के घर पहुंच कर वस्तुस्थिति से अवगत होते हुए सभी बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजनान्तर्गत लाभान्वित कराये जाने हेतु आवेदन पत्र तैयार कराये जाने के लिए ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति के अध्यक्ष को निर्देशित किया गया।
अखिल नारायण देव पाण्डेय द्वारा बताया गया कि इन सभी बच्चों के सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा सतत निगरानी रखी जायेगी।
ओआरडब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि स्पॉन्सरशिप योजनान्तर्गत पात्र बच्चों को चार हजार रुपया प्रतिमाह की दर से बच्चे के अठ्ठारह वर्ष पूर्ण होने तक लाभान्वित किया जाता है।
इस दौरान मौके पर बाल संरक्षण सलाहकार यूनिसेफ के लोग उपस्थित रहे।