Search
Close this search box.

250 ग्राम हेरोइन साथ दम्पत्ति गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

पुलिस ने बरामद हेरोइन की अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये बताया

सोनभद्र(यूपी)। जनपद की एसओजी व शाहगंज पुलिस को नशा उन्मूलन अभियान में उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब एक दम्पत्ति को 250 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने इस बरामद हेरोइन की अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये बताया है और गिरफ्तार दम्पत्ति को एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।

नशा उन्मूलन अभियान के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा अवैध मादक पदार्थ हेरोइन, गांजा, शराब तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है। एसओजी टीम व थाना शाहगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आकस्मिक चेकिंग के दौरान सदर कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार तस्कर विशाल गुप्ता की पूछताछ से प्रकाश में आये आरोपी ताहौर अली और उसकी पत्नी के घर से 250 ग्राम अवैध हेरोइन जिसकी अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये बरामद हुई और मौके से दोनों हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

  इस बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में स्थानीय पर धारा 8/21/27A/29 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत किया गया । घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तगणों के विरुद्ध टीम गठित कर कार्यवाही की जा रही है।


पूछताछ करने पर गिरफ्तार दम्पत्ति ने बताया कि अहरौरा और गाजीपुर के हेरोइन तस्कर शीबा उर्फ साजिया पुत्री सेराज अहमद पत्नी जमशेद के यहां से थोक में लाता हूं और पांच, दस, बीस और पच्चीस ग्राम में खरीदने वालों को बेच देता हूं। जब पैसा मिलता है तो शीबा अपने तथा अपने हेरोइन के कारोबार में शामिल फरमान खान पुत्र मुहम्मद अहमद खान के खाते में मंगा लेती हैं।

इन्हें की गिरफ्तार: ताहौर अली उर्फ तहउअर अली पुत्र इस्लाम अली निवासी ग्राम उसरी कला और कुरैसा बेगम पत्नी ताहौर अली निवासी  ग्राम उसरी कला थाना शाहगंज।

बरामदगी का विवरण: 250 ग्राम हेरोइन जिसकी अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये , 01 इलेक्ट्रॉनिक वेटिंग मशीन,दो एंड्रॉयड मोबाइल।

इन हेरोइन तस्कर दम्पत्ति को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बंदना सिंह, निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा प्रभारी एसओजी टीम, चौकी प्रभारी आशीष पटेल , हे0 का0 संजय चौहान, सतीश पटेल , कां0 प्रेम कुमार चौरसिया, कां0 जय प्रकाश सरोज, कां0 रितेश पटेल , कां0 अजीत यादव, कां0 सत्यम पाण्डेय, कां0 अजीत कुमार एसओजी टीम शामिल रहे ।

Leave a Comment

News Express Bharat
292
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat