पूर्व राष्ट्रपति की अपना दल एस कार्यकर्ताओ ने मनायी जयन्ती

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

मिर्जापुर(यूपी)। अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष ई. राम लौटन बिंद के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सांसद जनसंपर्क कार्यालय पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनाई। इस सूबे के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने डॉ. कलाम के चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।

कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए आशीष पटेल ने कहा कि डॉ. कलाम एक कुशल वैज्ञानिक और मिसाइल मैन थे। उनका जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु में हुआ था। उन्होंने कहा कि डॉ. कलाम एक हाथ में गीता और दूसरे हाथ में कुरान रखते थे। उनके नेतृत्व में भारत को परमाणु बम संपन्न देश का गौरव प्राप्त हुआ।

जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद ने कहा कि डॉ. कलाम के संघर्ष से युवाओं को सीख लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अपना दल (एस) के कार्यकर्ता प्रदेश के प्रत्येक जिले में डॉ. कलाम की जयंती मना रहे हैं।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष दुखरन सिंह पटेल, दुर्गेश पटेल, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान, विकास मौर्य, हर्षित पटेल, सोनेलाल पटेल, प्रशांत शुक्ला, राहुल ओझा, शुभम तिवारी, मोती तिवारी, रामबाबू, अमरेश गौतम और विजय शंकर मौर्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

427
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।