Search
Close this search box.

उड़द की बरी खाने से दो लोगो की मौत के बाद जागा खाद्य सुरक्षा विभाग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मिर्जापुर। जनपद में देहात कोतवाली क्षेत्र के टीकापुर मसरी गांव में कल देर शाम को उडद की दाल से बने बरी खाने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन लोग हालत गम्भीर होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही इस घटना का कारण फूड प्वाइजनिंग माना जा रहा है वही परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने दोनो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिर्जापुर देहात कोटवारी थाना क्षेत्र के ग्राम टिकापुर में उड़द दाल का बना बरा खाने के बाद एक ही परिवार के 6 लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गई जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और तबीयत में सुधार होने पर पुनः घर ले आए परंतु शाम होते-होते फिर से तबीयत बिगड़ने लगी तो पास के ही एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां पर दो लोगो की मौत हो गई।

इस मामले में परिजन मुन्नू लाल ने बताया कि घर में बरा बना था और जिसके खाने के बाद तबीयत बिगड़ी तो सरकारी अस्पताल ले गए वहां से तबीयत ठीक हुई तो घर ले आए परंतु शाम को पुनः तबियत बिगड़ गई।


वही मामले में बहन मृतक की बहन लक्ष्मण ने बताया कि बाहर से भाई रिफाइंड लाया था जिसमें बरा बना और खाने के बाद यह हादसा हो गया।

घटना की सूचना पर एसडीएम सदर के साथ क्षेत्राधिकार सदर भी मौके पर पहुंचे और अस्पताल जाकर भर्ती मरीजों का हाल-चाल लिया साथ ही घटना के संबंध में परिजनों से बात की क्षेत्राधिकार सदर ने बताया कि बरा खाने के बाद इन लोगों की तबीयत बिगड़ी थी और अस्पताल ले जाने के पहले ही पटिया देवी और सीता कुमारी की मौत हो चुकी थी , अभी तीन रमाशंकर 40 वर्ष रानी देवी 25 वर्ष और टेढ़ई 70 वर्ष अस्पताल में भर्ती हैं जिनकी हालत खतरे से बाहर है जो भी इन्होंने खाया था उसकी सैंपलिंग कर ली गई है जो भी रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

नवरात्र शुरू होते ही कुट्टू का आता खाने से प्रदेश में लोगों की मौत की खबरें अभी खत्म भी नहीं हुई थी की अब एक नया घटनाक्रम मिर्जापुर में सामने आया है अब देखना है यह होगा कि इस मामले में क्या रिपोर्ट आती है । अगर मिलावटी सामान से उनकी मृत्यु होती है तो यह खाद्य विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही मानी जाएगी।

Leave a Comment

News Express Bharat
292
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat