गुरु नानक देव का जोति पर्व धूमधाम से मनाया गया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। जिला मुख्यालय सोनभद्र नगर स्थित गुरुद्वारा सभा घर में शुक्रवार को सिख समुदाय द्वारा बेहद की धूमधाम से सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देवजी के जोति पर्व मनाया गया।
गुरुद्वारों में तैयारियां जोरों पर हैं। कहीं पर गुलाब के फूलों से गुरुद्वारा साहिब सजाया जा रहा है तो कहीं आकर्षक लाइटिंग की गई है। रविवार से तीन दिनों के अखंड पाठ की भी शुरुआत कर दी गई। इस साल प्रकाश पर्व को लेकर लोगों में उत्साह दोगुना हो गया है। क्योंकि दो साल बाद कोरोना गाइडलाइन की पाबंदियों को हटा दिया गया है। ऐसे में गुरुद्वारे की संगत गुरु पर्व की तैयारियों में जुटी हुई दिखाई दी।


गुरु नानक जयंती को गुरु पर्व, प्रकाश पर्व, गुरु पूरब कहा जाता है। इस दिन सिखों के पहले गुरु गुरुनानक देव जी का जन्म हुआ था। प्रकाश पर्व हर साल गुरुनानक देव जी ने ही सिख धर्म की स्थापना की थी। इस दिन सिख समुदाय के लिए लोग सुबह प्रभात फेरी निकालते हैं। गुरुद्वारे जाकर मत्था टेकते हैं व कीर्तन करते हैं।
इस मौके पर अजीत सिंह भंडारी, दया सिंह, गुरविंदर सिंह भंडारी बलविंदर सिंह, दविंदर सिंह भंडारी, चरणजीत सिंह भंडारी, बिशन
सिंह, परब्रह्म सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

428
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।