बिजली करेंट की चपेट में आने से एक गाय की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजनारायण

वैनी (सोनभद्र) । रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी गांव में बिजली के करंट लगने से गाय की मौत जानकारी के अनुसार आज दोपहर में 12 बजे के लगभग वैनी गांव के बबुन्दर यादव अपनी गाय लेकर खेत में चराने जा रहे थे

वैनी पंचायत भवन के पास ट्रांसफार्मर से लटका तार गाय के पैर में फंस गया जिससे गाय को बिजली का करंट लग गया और छटपटाने लगी जिसे देख पशु पालक सोर मचाने लगे शोरगुल सुनकर कुछ लोग मौके पर आए और ग्राम प्रधान को सूचना दिए ग्राम प्रधान ने बिजली विभाग को फोन करके बिजली कटवा दिया तब तक गाय कि मौत हो गई । जिसकी सूचना रायपुर थाना पर देकर पशु अस्पताल के डॉक्टर को भी इसकी सुचना दे दी गई वहीं लोगों ने बताया कि बिजली विभाग के लापरवाही से घटना हुआ है ट्रांसफार्मर के दोनों तरफ तार का जाली नहीं घेरने के कारण हुआ है अगर बिजली के ट्रांसफार्मर के अगल-बगल लोहे का जाल नहीं घेरा गया तो आए दिन दुर्घटना हो सकती है जिसकी जिम्मेदारी बिजली विभाग कि होगी।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।