एमएलसी ने बच्चो को सफलता के लिए तीन फैक्ट्रियों का दिया मंत्र

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

एमएलसी विनीत सिंह ने स्मार्ट क्लास का किया उद्घाटन

मिर्जापुर। जनपद में विकास खण्ड मझवां क्षेत्र के कनकसराय गांव में स्थित कम्पोजिट विद्यालय पर मिर्जापुर – सोनभद्र भाजपा के विधान परिषद सदस्य श्यामनारायण ने स्मार्ट क्लास का उद्घाटन फीता काटकर किया और कक्ष में मौजूद स्मार्ट स्क्रीन बोर्ड पर हस्ताक्षर कर शुभारंभ किया।

एमएलसी ने कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया और विद्यालय परिसर में ही आंवला के पौधे का वृक्षारोपण भी किया। इस दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए एमएलसी ने कहा की इस आधुनिक दुनिया मे स्मार्ट होना बहुत जरूरी है। आजकल की दुनिया मे सभी कार्य ऑनलाइन सिस्टम के तहत किया जा रहा है। सभी विभागों मे ऑनलाइन सिस्टम से पुरा देश चल रहा है तो आप सभी जान सकते है की स्मार्ट होना क्यो जरूरी है। स्कूल के बच्चों से जीवन के तीन फैक्ट्रियों के बारे मे एमएलसी ने बताया की जीवन की तीन फैक्ट्रियों को गाँठ बाँध ले पहला दिमाग मे आइस फैक्ट्री जो कि ठंडे दिमाग से कामों को करे, दूसरा जुबान पर स्वीट फैक्ट्री जो मीठा बोलने मे सहायक होगा और तीसरा दिल मे लव फैक्ट्री जो कि रिश्तो मे प्यार बढ़ायेगा।

इस दौरान ब्लॉक प्रमुख मझवां दिलीप कुमार सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी डाॅ विनोद कुमार यादव समेत अध्यापकों के साथ स्कूल के बच्चे मौजूद रहे।

Leave a Comment

430
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।