बद्रीनाथ सिंह ने 40 वें जिलाधिकारी के रूप कार्यभार किया ग्रहण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। जिले के 40वें जिलाधिकारी के रूप में बद्रीनाथ सिंह ने आज कोषागार में विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त नवागत जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि विवाद के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जायेगा। विधि एवं शांति व्यवस्था का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा और विकासपरक योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जायेगा।

नवागत जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह वर्ष-2020 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। वर्तमान में राज्यपाल के विशेष सचिव पद पर तैनात थे, इसके पूर्व बलिया में मुख्य विकास अधिकारी, सिद्धार्थनगर यूनिवर्सिटी सिद्धार्थनगर में कुलसचिव के पद पर व कानपुर में अपर जिलाधिकारी, गोरखपुर में नगर आयुक्त के पद पर तैनात रह चुके हैं।

कार्यभार ग्रहण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) सुभाष चन्द्र यादव, उप जिलाधिकारी घोरावल राजेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक कुमार सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी इन्द्रभान सिंह, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारी  रामलाल यादव, ओएसडी जिलाधिाकरी राम आधार सहित वरिष्ठ अधिकारीगण, कोषागार के  रामवृक्ष सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहें।

Leave a Comment

426
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।