अमित मिश्र
सोनभद्र। शक्तिनगर थाना क्षेत्र के कृष्णशिला महाप्रबंधक कार्यालय के सामने रेलवे ट्रैक पर 30 वर्षीय ट्रेलर चालक मनीष रावत पुत्र स्व. मुन्ना निवासी सीधी, सेमरिया, रामगढ़,मध्य प्रदेश का संदिग्ध परिस्थितियों में क्षत विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया। आस पास के स्थानीय लोगों नें पुलिस कों सूचित किया। मौके पर सुचना मिलनें पर पहुंचे चौकी प्रभारी संजय सिंह नें शव कों कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोग व पुलिस के मुताबिक रेलवे ट्रैक के पास मृतक का पैंट मिला है जिसमे ट्रेलर का चाभी, मोबाइल व कुछ नकदी बरामद हुआ,जिसे पुलिस नें कब्जे में लें लिया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक मोबाइल का कॉल डिटेल चेक किया तो देर रात लगभग एक बजे डायल 112 व अन्य कों फोन किया है। जिससे संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत होने का अंदेशा लगाया जा रहा है।
बीना क्षेत्र के सीएचपी बस्ती में रहने वाले रिश्तेदार नें बताया कि मनीष किसी ट्रांसपोर्टर का ट्रेलर चलाता था। ट्रेलर पर ही रहकर खाना पीना करता था। बीना चौकी प्रभारी संजय सिंह नें आस पास के लोगों के साथ रिश्तेदारो से वार्ता कर जाँच में शुरू कर दिया है।