शादी समारोह से घर लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार को टक्कर मारने से हुई घटना

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में हाथीनाला थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर एक तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहां मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। जानकारी होने के तुरंत बाद पुलिस घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर निजी साधन से पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी ले आई। दो युवकों के जेब में रखे आधार कार्ड से उनकी पहचान हो गई है जबकि तीसरे युवक के शिनाख्त के लिए पुलिस जुटी है, पुलिस ने दोनों युवकों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है।

मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे थे तीनो युवक बीच में हुए हादसे के शिकार 

घटना के बाबत बताया गया कि मृतक सुलेंदर (24) पुत्र जिंदलाल निवासी आरंगपनी म्योरपुर,राकेश कुमार (23)पुत्र सिंगारचंद निवासी रासपहरी गोविंदपुर,तीसरा अज्ञात यह लोग हीरो स्प्लेंडर बाइक से गुरमुरा गांव में रिश्तेदारी के शादी समारोह में शामिल होने गए थे।आज मंगलवार को अपने घर लौटते समय दोपहर करीब 1बजे हाथीनाल रेणुकूट मार्ग पर तेज रफ्तार टैंकर से हादसे के शिकार हो गए जिसमे तीनो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ओबरा डॉ चारु द्विवेदी ने बताया कि वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर हाथीनाला थाना क्षेत्र के रेणुकूट मार्ग पर एक बाइक पर सवार तीन युवक आ रहे थे इसी बीच टैंकर से टक्कर हो गई टक्कर में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। टैंकर को चालक सहित चोपन थाना क्षेत्र में पकड़ लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

Leave a Comment

450
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।