Search
Close this search box.

विवेचनाओं का तत्काल करें निस्तारण :सीओ राहुल पाण्डेय

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

0 लोकसभा समान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत थाना रॉबर्ट्सगंज पर गोष्ठी कर किया गया

0 सम्बन्धित विवेचको को त्वरित निस्तराण हेतु दिये गये निर्देश

सोनभद्र। बुधवार की रात्रि को क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज पर चुनाव सम्बन्धित गोष्ठी कर किया गया अर्दली रुम । गोष्ठी के दौरान क्षेत्राधिकारी द्वारा चुनाव के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में जो अभी तक शस्त्र जमा नहीं कराये गये उन्हे शीघ्र जमा करवाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया तथा क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज पर लम्बित विवेचनाओं के सन्बंध में विस्तृत रुप से वार्ता करते हुये लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गई तथा विवेचनाओं का समय से निस्तारण करने हेतु सम्बंधित विवेचकों को निर्देशित किया गया साथ ही जनशिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जाँच करने व विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देश दिये गये । इसके अतिरिक्त क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा अधिक समय से लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण पर जोर देते हुए वांछित अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी करने, आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों एवं शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण, रात्रि में चौराहे/तिराहे पर चेकिंग करके अपराधियों के संचरण पर रोक लगाने सहित अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन करने, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के तस्करों व क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने, थाने के मालों का निस्तारण तथा महिला संबंधी अपराधों में त्वरित गति से कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए । इसके साथ ही वर्तमान में चुनाव से सम्बन्धित उच्चाधिकारीगण द्वारा जारी आदेशों एवं अभियानों के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज सत्येन्द्र कुमार राय,नई बाजार चौकी प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह, चुर्क चौकी प्रभारी निरीक्षक मनीष दृवेदी सहित थाने के अन्य विवेचक/उपनिरीक्षक तथा अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Leave a Comment

News Express Bharat
15
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat