सोनभद्र:स्थानीय थानांतर्गत बिरहुलिया गांव निवासी राजाराम मौर्य लगभग 65 वर्ष की विद्युत करेंट से मौत
परिजनों के अनुसार राजाराम मौर्य किसी काम से डेहरी गांव मे आये हुए थे, गाँव में ही विजली के एक पोल मे लगे स्टे तार को जैसे ही पकड़े उसी में चिपक गये,जिससे अचेत हो गयें परिवार के लोग तत्काल जिला अस्पताल ले गए जहाँ डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया शाम 5 बजे की बताई जा रही है lवही जेई राजेश ने सेल फोन पर बताया की राजाराम मौर्य अपने घर मे केबल की चपेट मे आ गये थे विद्युत पोल या स्टे वायर मे करेंट नही लगा है l
बिजली के चपेट में आने से 65 वर्षीय बृद्ध की मौत
Mukesh Pal Shakti
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं