सोनभद्र:राबर्ट्सगंज के छपका मोहाल में एक व्यक्ति के खेत में रविवार को लगभग पांच फिट लंबा अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। राबर्ट्सगंज के छपका मोहाल निवासी अधिवक्ता बृजेश धर दुबे के खेत में एक पांच फिट लंबा अजगर निकला। बृजेश धर दुबे ने बताया कि सुबह लगभग 10 बजे अजगर खेत में नजर आया। उसके बाद एक ही स्थान पर पड़ा रहा। लगभग दो घंटा बीत जाने के बाद भी वह हिला नहीं, वही पर पड़ा रहा। उन्होंने इसकी जानकारी वन विभाग के लोगों को भी दे दी है।
यूपी:PCS अफसरों के हुए तबादला
Mukesh Pal Shakti
सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत।
newsexpress bharat
चंदौली में 11 दिसंबर को लगेगा रोजगार मेला, मिलेगी नौकरी
newsexpress bharat