श्रममंत्री अनिल राजभर ने अटल आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण
23 सितम्बर को काशी दौरे पर आ रहे है प्रधानमंत्री
सोनभद्र। जनपद में संचालित होने वाले निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय का आज मंत्री श्रम, सेवायोजन, समन्वय विभाग
अनिल राजभ
र द्वारा
जनपद भ्रमण के दौरान गुरमुरा
का निरीक्षण किया गया
। इस मौके पर
श्रममंत्री ने विद्यालय परिसर में खेल खुद के लिए बेहतर मैदान बनाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए, जिससे पठन पाठन के साथ ही छात्र छात्राओं को खेल की सुविधा उपलब्ध हो सके।
श्रममंत्री
ने विद्यालय के विभिन्न कमरों का बारी बारी जाकर जायजा लिया और बच्चों को पीने के लिए शुद्ध पेयजल के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की, इसके बाद छात्र छात्राओं के रहने, सोने व भोजनालय कक्ष का निरीक्षण किया और बच्चों को भोजन के लिए रखें बर्तनों को उठाकर उसके गुणवत्ता को जाना। इस दौरान मंत्री ने बनाये गये शौचालय की स्थिति देखा और विद्यालय में प्रकाश व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर बेहतर प्रबंध के निर्देश सम्बंधित को दिए।
इस दौरान उन्होंने हॉस्टल में खुद भोजन कर गुणवत्ता को परखा। श्रम विभाग के अधिकारियों व विद्यालय के अध्यापक सहित अन्य जिम्मेदारों के साथ समीक्षा बैठक की और विद्यालय के जरुरी जरुरत के कार्यों को शीघ्र ही पूरा कराने के निर्देश सम्बंधितों को दिए, उन्होंने कहा
कि बिजली के साथ ही विद्यालय में प्रकाश बनाये रखने के वैकल्पिक के रूप में सौर ऊर्जा का भी व्यवस्था करने पर जोर दिया गया।
उन्होंने कहा
कि छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य बेहतर रहें, इसके लिए खेल कूद की सुविधा उपलब्ध कराया जाये और खेल मैदान को सुन्दर बनाया जाये,जिससे पठन पाठन के साथ ही मानसिक का भी विकास हो सके।
श्रममंत्री ने कहा
कि आगामी 23 सितम्बर को प्रधानमंत्री का जनपद वाराणसी में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसमें
प्रधानमंत्री अटल आवासीय विद्यालय का उद्धघाटन भी कर
सकते हैं। उन्होंने कहा
कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने श्रमिकों के बच्चों के पढ़ाई लिखाई के प्रति चिंतित हैं, को ध्यान में रखते हुए इस तरह के निःशुल्क आवासीय विद्यालय को खोला जा रहा है, जिससे मजदूर के बच्चे भी उच्च शिक्षा को आसानी से प्राप्त कर सके।
इस दौरान मंत्री ने विद्यालय परिसर में पौध रोपण भी किया और पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधों को बचाये रखने की अपील जनपदवासियों से किया।
इस मौके पर पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य शिवमंगल बियार, मंत्री के प्रतिनिधि संजय सिंह, वाराणसी किसान मोर्चा के अध्यक्ष राम प्रकाश सिंह, पूर्व सभासद शमुन्ना निषाद, बेटी बचाओ पढ़ाओ बेटी के संयोजक रवि शंकर श्रीवास्तव, रूप शर्मा आयुक्त मिर्जापुर मंडल पंकज सिंह राणा, सहायक श्रमा आयुक्त मिर्जापुर सुविज्ञ सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी
शिवेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य संबंधितगण उपस्थित रहें।
