सोनभद्र। हेलो किड्स प्ले स्कूल में शनिवार को सावन महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। महोत्सव में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर रंग जमाया। प्रबंधक चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि हमारे देश की संस्कृति विश्व में सर्वोपरि है। युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति व सभ्यता के प्रति जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार के साथ ही बच्चों मे जागरूकता लाना बहुत जरूरी है। बच्चे एवं युवा हमारे देश के भविष्य हैं। बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए हेलो किड्स प्ले स्कूल ऐसे ही विभिन्न अवसरों पर कार्यक्रम संचालित करता रहा हैं। बच्चों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए यह एक उपयुक्त जगह होती हैं।
कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय प्रबंधक चंद्र प्रकाश सिंह व शिक्षिका पूजा सिंह, अंजली, मीनू तथा रजनी अग्रहरी ने संचालित किया। इस दौरान अभिभावक ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा कार्यक्रम को सफल बनाया।
