सोनभद्र। जिले के सदर विकास खण्ड में क्षेत्र पंचायत के उप चुनाव में 4 अगस्त को हुए मतदान के बाद आज मतगणना हुई जिसमें हीरावती देवी 149 मत से जीत हासिल किया है।
त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हेतु हुए चुनाव की मतगणना का परिणाम
कुल पड़े मत 1004
आरती सोनकर को प्राप्त मत – 416
हीरावती देवी को प्राप्त मत -565
रिजेक्ट -23
विजयी हीरावती देवी -149 मत से
