अर्जुन सिंह मौर्या
डाला (सोनभद्र)। हाथीनाला थाना क्षेत्र में शांति भंग के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। शुक्रवार को हाथीनाला थाना के पुलिस द्वारा ग्राम बहेरा डोल से शांति भंग में पांच लोगों भोला चेरो पुत्र स्वर्गीय सुख देव 40 वर्ष, बलवंती देवी, पत्नी भोला चेरो 38 वर्ष, राजकुमार चेरो पुत्र स्वर्गीय सुखदेव 45 वर्ष, किशन पुत्र स्वर्गीय कैलाश 55 वर्ष, रामअवतार पुत्र प्रवीण कुमार 40 वर्ष निवासीगड बहेरा ढोल को शांति भंग के आरोप में सीआरपीसी की धारा 151 के तहत न्यायालय भेज दिया गया।
