अर्जुन मौर्या
अल्ट्राटेक व नगर पंचायत की उदासीनता ,नही साफ हो रहा शाहिद स्थल का शौचालय
डाला (सोनभद्र)। स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे देश मे स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है लेकिन प्रदेश की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत से अलग होकर बनी नव सृजित नगर पंचायत डाला में स्थित शहीद स्थल के पास बना यात्री सेड और शौचालय में गन्दगी का अंबार और बदबू आ ही है, जिससे राहगीर यहां खड़े नही होते है। यहाँ प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को नगर पंचायत और अल्ट्राटेक कम्पनी द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही है।
यह यात्री सेड सांसद निधि से बना है जिसकी सफाई के नाम पर सीमेंट फैक्टरी अल्ट्राटेक और नगर पंचायत द्वारा खाना पूर्ति करती है , इतना ही नही कहने को तो यहां महिला यात्रियों के लिए शौचालय बना है लेकिन जब भी आप देखेंगे उस पर ताला लगा मिलता हैं। यात्री सेड और शौचालय की साफ सफाई को लेकर नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी व अल्ट्राटेक प्रबंधन की उदासीनता नजर आती है। डाला शाहिद स्थल से झारखंड और छत्तीसगढ़ को जाने वाले यात्री बस का इंतजार किया करते हैं। शौचालय बन्द होने की वजह से महिलाओ को विशेष दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस संवेदनशील स्थान पर निजी कंपनी व नगर पंचायत उनके सम्मान के साथ खिलवाड़ कर रही हैं।
यात्री सेड से मात्र 20 मीटर पर अल्ट्राटेक द्वारा आरओ पानी की सप्लाई हैं परंतु इतना भी नही हो पा रहा कि हमारा क्षेत्र साफ सुथरा रहें। यात्री सेड से आ रही बदबू से लोगो का रास्ते से गुजरना भी दुस्वार हो रहा है। वही नगर पंचायत यात्री सेड की सफाई करा कर अपना पल्ला झाड़ रहा हैं जबकि नगर पंचायत और अल्ट्राटेक कम्पनी एक दूसरे पर सफाई का ठीकरा फोड़ रहे है।
इस संबंध में नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि इसको लेकर आज टेंडर किया गया जो 14 अगस्त को खुलेगा जिसके बाद जल्द से जल्द सफाई कार्य शुरू कर दिया जायेगा।
