अर्जुन सिंह मौर्या
डाला(सोनभद्र)। स्थानीय पुलिस चौकी परिसर में नवागत चौकी प्रभारी सुरेश चंद्र द्विवेदी ने पत्रकारों व समाज सेवीयो से बातचीत करते हुए बताया कि डाला नगर में नशे व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। क्षेत्र में किसी भी तरह का अपराध बर्दाश्त नही किया जाएगा,इसके साथ ही अवैध शराब व नशीले पदार्थों की बिक्री करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
चौकी प्रभारी श्री द्विवेदी ने कहा जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस सदैव तत्पर रहेगी लेकिन आम नागरिकों का सहयोग भी जरूरी है।समाज मे दोनों के सहयोग से कानून ब्यवस्था बनी रहेगी और अपराधियों की जगह सलाखो के पीछे है और वही ही रहेगा। क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखना हमारी प्राथमिकता है किसी भी व्यक्ति को कानून का उल्लंघन करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।साथ ही अगर कोई अराजक तत्व दिखाई दे तो उन पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।उन्होंने अपना व्यक्तिगत मोबाइल नंबर देकर कहा कि नशे के कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए उनकी ओर से क्षेत्र में विशेष मुहिम चलाई जाएगी।
