बृजेश कुमार शर्मा
डाला(सोनभद्र)। नागपंचमी के अवसर पर डाला नव निर्माण सेना के तत्वावधान में स्थानीय सेक्टर सी हनुमान मंदिर अखाड़े पर भव्य दंगल का आयोजन कराया गया। नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अंशु पटेल ने बताया कि इस अवसर पर कुल 20 कुश्तियां हुईं जिसमें डाला,बारी,पटवध,सलखन,विजयगढ़,ओबरा आदि जगहों से आए पहलवानों ने उस्ताद मेवालाल के नेतृत्व में खेल में हिस्सा लिया। नव निर्माण सेना के संरक्षक व छात्र संघ के पूर्व महामंत्री अनिकेत श्रीवास्तव ने बताया कि बीते दो वर्षों से संगठन द्वारा पवित्र सावन माह में नागपंचमी के शुभ अवसर पर भव्य दंगल का आयोजन कराया जाता है और यथासंभव डाला की ये परंपरा को आगे भी जारी रखी जाएगी। इस दौरान सैकड़ों की भीड़ में दर्शक मौजूद रहे।
इस आयोजन के दौरान निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष रोहित बिंद,रामू गौड़,गुलाम मुस्तफा,बबुंदर पाठक,प्रशांत पाल,विकास जैन, अवनीश पांडे,राकेश जायसवाल,गोविंद भारद्वाज,सुधीर पाठक आदि लोग मौजूद रहे।
