बिग ब्रेकिंग
सोनभद्र । लेखापाल का पैसा लेते वीडियो हुआ वायरल ।
लेखापाल का वरासत के नाम पर पैसा लेते वीडियो वायरल ।
लेखापाल वरासत के नाम पर पैसा लेते व मांगते वीडियो वायरल ।
लेखापाल का नाम अशोक कुमार बताया जा रहा है ।
लेखापाल अशोक कुमार बभनी थाना क्षेत्र के असनहर गाँव मे वरासत के नाम पर ग्रामीणों से रुपया लेते व मांगते हुये का वीडियो वायरल ।
वीडियो मे 1-1 हजार रुपये रिश्वत मांगते हुये वीडियो हुआ वायरल ।

ग्रामीणो ने लेखापाल का वीडियो बना कर किया वायरल ।
वीडियो में लेखपाल रिटायर होने की कह रहा है बात
लेखापाल अशोक कुमार की तैनाती सोनभद्र जिले के दुद्धी तहसील मे है तैनाती ।
न्यूज Express भारत इस वीडियो की पुष्टि नही करता
