बृजेश कुमार शर्मा
डाला (सोनभद्र) प्रदेश के सर्वाधिक वनाच्छादित जनपद सोनभद्र की हसीवादियो का दृश्य इतना प्रसिद्ध हो चुका है कि इन दिनों लगातार कई भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग यहाँ चल रही है। फिल्मी जगत के लोगों को यहां का मनमोहक दृश्य अपनी और आकर्षित करने लगा है कि शूटिंग पूरा किए जाने के बाद मुंबई पहुंच कर इस जनपद की काफी व्याख्यान करते हैं।
आज नगर पंचायत डाला बाजार के नई बस्ती में समाजसेवी ओम प्रकाश शर्मा के आवास पर जस मोशन पिक्चर के बैनर तले फिल्म जग कल्याणी पाटन देवी मां भोजपुरी फिल्म का मुहूर्त करने के उपरांत शूटिंग आरंभ किया गया। जिसके निर्माता अंशुमन सिंह, लेखक सभा वर्मा, डीओपी नागेंद्र कुमार मोठुकुरी, कार्यकारी निर्माता जय मिश्रा, सह निर्माता आजम सिख , मुख्य कलाकार अंशुमन सिंह राजपूत, संचिता बनर्जी शुभी शर्मा मनोज सिंह टाइगर संजय पांडे माया यादव , माधवी ऐश इत्यादि कलाकार हैं। इस फिल्म के निर्माता ने जनपद में शूटिंग कराए जाने का विशेष आभार ओबरा निवासी रमेश कुमार को देते हुए कहा कि सारे भोजपुरी जगत के लोगों का ध्यान सोनभद्र के वादियों की तरफ आकर्षित कराने में विशेष सहयोग रहा है।
