सोनभद्र। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आधार नम्बर एकत्रीकरण अभियान का जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह द्वारा सोमवार को विन्ध्य कन्या महाविद्यालय में दीप प्रज्जवलित कर व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्राओं ने सरस्वती वन्दना व मनमोहक गीत प्रस्तुत किया गया और मतदाता जागरूकता पर भाषण के माध्यम से मतदान के महत्व को बताया गया।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान 01 अगस्त से आधार एकत्रीकरण का कार्य प्रारंभ के अवसर पर विन्ध्य कन्या महाविद्यालय के 05 छात्राओं ने आधार एकत्रीकरण के लिए फार्म-6 ख भरकर जिला निर्वाचन को उपलब्ध कराया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आधार नम्बर एकत्रीकरण अभियान का शुरूआत हो चुका है और बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर आधार नम्बर की सूचना फार्म-6बी में भरकर एकत्रित की जाएगी। इन प्राप्त सभी आफ लाईन फार्म-6बी को बीएलओ द्वारा गरूण ऐप का प्रयोग करके या ईआरओ द्वारा ईआरओ नेट का प्रयोग करके फार्म प्राप्त होने के एक सप्ताह के भीतर डिजिटाईन फार्म किया जाएगा। सम्बन्धित मतदाता, मतदाता सेवा पोर्टल तथा वोटर हेल्पलाईन ऐप पर आनलाईन फार्म 6बी भर सकता है तथा यूआईडीएआई में पंजीकृत अपने मोबाईल नं0 पर प्राप्त होने वाली ओटीपी का उपयोग करके आधार को स्वयं प्रमाणित कर सकता है।
आधार नं0 एकत्र करने की विशेष अभियान की तिथियां 07 अगस्त (रविवार) तथा 21 अगस्त (रविवार) निर्धारित की गयी है। आधार नम्बर उपलब्ध कराना पूरी तरह से स्वैच्छिक है। आधार संख्या प्राप्त करने का उद्देश्य मतदाता सूची में उनकी प्रविष्टियों का प्रमाणीकरण और भविष्य में उन्हें बेहतर चुनावी सेवाएं प्रदान करना है। यदि किसी मतदाता के पास आधार नम्बर नहीं है, तो वह मतदाता फार्म-6बी में उल्लिखित 11 प्रकार के दस्तावेजों में से जैसे- मनरेगा जाॅब कार्ड, बैंक/डाकघर द्वारा जारी पासबुक, श्रम मंत्रालय की स्कीम के अधीन जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस, पैन कार्ड इत्यादि का विवरण उपलब्ध करा सकता है। किसी भी परिस्थिति में आधार नम्बर को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। मतदाता सूची में पंजीकृत सभी मतदाताओं से आधार नं0 एकत्रित करने की कार्यवाही 31 मार्च, 2023 तक पूर्ण की जानी है।
उन्होंने बताया कि मतदाताओं द्वारा आधार उपलब्ध कराना स्वैच्छिक है और इस आधार पर उनका नाम मतदाता सूची के डेटाबेस से अपमार्जित नहीं किया जाएगा कि उनके द्वारा आधार नहीं उपलब्ध कराया गया है। जिलाधिकारी ने आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 के टीकाकरण के लिए 17 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले लोगों को प्रेरित करें, ताकि कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रह सके। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घर के आस-पास गढ्ढों में पानी इकठ्ठा न होने दें, इसका पूरी तरह से ध्यान रखें, ताकि गढ्ढों में पानी इकठ्ठा होने के कारण ही मच्छर आदि पनपते हैं, जो लोगों को काटने से मलेरिया, डेंगूं, जैसे बीमारी को दावते देते हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्यक्रम के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर महाविद्यालय के प्राचार्या, उनकी टीम, विद्यालय के छात्राओं व अन्य सम्बन्धितों को आभार भी व्यक्त किया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर रमेश कुमार, तहसीलदार सदर सुनील कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी जगरूक सिंह, खण्ड विकास अधिकारी राबर्ट्सगंज उमेश सिंह, विन्ध्य कन्या महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ अंजली विक्रम सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।
