बृजेश कुमार शर्मा
ओबरा (सोनभद्र)। ओबरा – चोपन मार्ग पर आज सुबह एक पेट्रोल पंप के सामने अनियंत्रित ट्रिपर(UP 64 T 6426) ने विद्युत पोल में टक्कर मार दी जिससे 11000 वोल्ट का पोल टेढ़ा हो गया व कुछ देर के लिए लाइन भी बंद हो गई। गनीमत यह रही कि हादसा भोर में हुआ नहीं तो बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ओबरा शहर के मुख्य पथ पर स्थित मनीष सूद पेट्रोल के सामने से जा रहे हाईवे पर पहुचा चालक ने ट्रिपर से नियंत्रण खो दिया ट्रीपर विद्युत पोल से जा टकराई तेज आवाज से हर कोई चौंक गया पोल टेढ़ा हो गया तथा हाईटेंशन लाइन कुछ देर के लिए बंद हो गई हादसे से विद्युत अधिकारियों को भी अवगत करा दिया। सूचना देने पर बिजली विभाग के अधिकारीयो व कर्मचारी मौके पहुंच कर बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के कार्य मे लग गए थे।
