बृजेश कुमार शर्मा
डाला(सोनभद्र)। रेलवे विभाग की बडी लापरवाही , टूटी पटरियों से गुजरी दर्जनों गुड्स ट्रेनें और एक्सप्रेस गाड़िया
टूटी रेल पटरी से पांच एक्सप्रेस ट्रेनें और दर्जनों मालगाड़ियां गुजर गईं।
यह तो गनीमत रहा कि कोई हादसा नही हुआ ।
ग्रामीणों ने मालगाड़ी ड्राइवर को रोककर पटरी का ज्वाइंट प्लेट खुला होने की जानकारी दी।
सलैयबनवा-गुरमुरा स्टेशन के बीच पनारी गांव के चैना टोला का मामला।

चोपन थाना क्षेत्र का मामला
