ब्रेकिंग
चोपन(सोनभद्र)। धान की रोपाई करते समय गिरी आकाशीय बिजली
रोपाई करते 6 मजदूर हुए घायल , एक मजदूर की हालत गम्भीर
घायलों में 5 महिलाएं व 1 पुरूष शामिल
घायलों में शिव कुमारी पत्नी नंदलाल निवासी मीतापुर उम्र 58 वर्ष,
अनीता पत्नी सागर निवासी कुरछा उम्र 31 वर्ष,

फूलझारी पत्नी वीरभद्र निवासी बगनारी उम्र 45 वर्ष,
बसंती पत्नी रामजियावन निवासी कुरूहूल उम्र 45 वर्ष,
चिरौजिया पत्नी दीपनारायण उम्र 44 वर्ष निवासी अदलगंज,
सोहन पुत्र रामप्यारे निवासीअदलगंज उम्र 30 वर्ष हुए घायल

यह लोग राम लखन के खेत में धान की रोपाई का काम कर रहे थे तभी बिजली गिरने से सभी घायल हो गए
जिसमें शिवकुमारी की हालत नाजुक बताई जा रही है
सभी घायलों को सीएचसी चोपन में कराया गया भर्ती
चोपन थाना क्षेत्र के अदलगंज गांव की घटना
