ब्रेकिंग
सोनभद्र।बरसात के मौसम में मगरमच्छ का आतंक।
घोरावल क्षेत्र में रिहायशी इलाके में मिले मगरमच्छ।
भरकना गांव में घर मे चारपाई के नीचे जबकि बिसुंधरी गांव में खेत मे मिला मगरमच्छ।
वन विभाग की टीम ने दोनों मगरमच्छ को काबू करके बेलन नदी में छोड़ा।

वन विभाग की कार्यवाई के बाद ग्रामीणों ने ली राहत की सांस।
घोरावल कोतवाली क्षेत्र का मामला।
