सोनभद्र। नेशनल हेराल्ड के झूठे मामले में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी को समन भेजकर पार्टी और उनकी छवि को बदनाम करने की नियत से पूछताछ हेतु सरकार के इशारे पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा बुलाए जाना घोर निंदनीय है इसको लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला महामंत्री निगम मिश्रा के नेतृत्व में आज सदर तहसील परिसर में प्रदर्शन कर सरकार के बुरे कृत्यो की घोर निंदा की गई।
जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला महासचिव निगम मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार कमर तोड़ महंगाई, भयंकर बेरोजगारी, तेजी से गिरती हुई कानून व्यवस्था, गरीबों के उत्पीड़न, तेजी से बढ़ता हुआ भ्रष्टाचार तथा देश की तेजी से गिरती हुई अर्थव्यवस्था आदि समस्याओं से देशवासियों का ध्यान भटकाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को बदनाम करने की नियत से केंद्र सरकार के सारे पर प्रवर्तन निदेशालय समन भेजकर पूछताछ कर रहा है। देशवासी अब सरकार की नियत को समझ चुके हैं की केवल बदले की भावना से सरकार कार्य कर रही है। केंद्र सरकार बिना किसी चर्चा के ही लोकसभा और राज्यसभा में राष्ट्रीय महत्त्व के मामलों में कानून पारित करवा दे रही है जिससे कानून के बारे में जनता को जानकारी हो ही नहीं पा रही है। सोनिया और राहुल केंद्र सरकार के तानाशाही रवैया से तनिक भी विचलित होने वाले नहीं हैं। कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर संसद तक प्रदर्शन कर रही है जिसे पुलिस के बल पर रोका जा रहा है।
यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव धीरज पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार विपक्षियों को डराने धमकाने की नियत से ईडी का प्रयोग कर रही है ताकि कोई भी विपक्षी दल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन न कर सके मोदी सरकार यह जानती है कि हमें कोई सत्ता से हटा सकता है तो केवल कांग्रेस पार्टी ही हटा सकती है दुर्भावना से ग्रसित मोदी सरकार ने आज जिस तरह से राहुल की गिरफ्तारी कराई और यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवासन के साथ बत्तमीजी की गई यह कत्तई बर्दास्त नही किया जा सकता लोकतन्त्र में अपनी आवाज़ बुलंद करने का हर नागरिक को अधिकार पर यह तानाशाही सरकार मुकदमा, जांच और गिरफ्तारी करा कर आवाज़ दबाना चाहती है तो कत्तई बर्दास्त नहीं किया जाएगा
करमा ब्लॉक अध्यक्ष बंशीधर पांडेय ,सेवादल के शहर अध्यक्ष शैलेंद्र चतुर्वेदी और विधि विभाग के जिला चेयरमैन आर पी चौधरी ने कहा कि श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी केंद्र सरकार की किसी भी संस्था से डरने वाले नहीं हैं वह देश हित में जनहित का मुद्दा उठाते रहेंगे चाहे सरकार उन्हें बदनाम करने के जो भी हथकंडे अपना ले। आज सरकार के खिलाफ कोई मुखर होकर बोल रहा है तो वह कांग्रेस के नेता ही हैं।।
प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश धर द्विवेदी,आशीष शुक्ला, आशुतोष द्विवेदी, इंजीनियर शिव प्रसाद यादव, सुजीत मिश्रा, दिनेश धर द्विवेदी, कमल नारायण भारती, शैलेंद्र चतुर्वेदी, वंशीधर देव पांडे, आशीष पांडे, आशुतोष पांडे, विकास तिवारी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
