पुलिस द्वारा 30 ग्राम हेरोइन की अनुमानित कीमत 03 लाख रुपये बताया गया
सोनभद्र। जिले में मादक पदार्थो पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज पिपरी
थाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर जैन टॉकीज सिनेमा हॉल के सामने रेलवे क्रासिंग के पास से
दो हेरोईनबाजो को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए अरविन्द कुमार मौर्या पुत्र जगरनाथ मौर्या निवासी इनम, थाना शाहगंज
और रामजग सोनी उर्फ गुड्डू सोनी पुत्र भोला सेठ निवासी पूर्वी परासी, थाना अनपरा
के कब्जे से क्रमशः 18 ग्राम हेरोइन व 12 ग्राम हेरोइन
बरामद हुई है। इस कुल 30 ग्राम हेरोइन
की अनुमानित कीमत
लगभग 03 लाख रुपये
है।
सम्बंध में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर
दोनो को न्यायालय भेज
दिया गया।
इन हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक शिवकुमार सिंह, चौकी प्रभारी रेनुकूट, हे0का0 शशांक शेखर यादव, का0 अरविन्द कुमार और का0 प्रदीप कुमार शामिल रहे।
