सोनभद्र। पतंजलि योग समिति के युवा भारत के जिला महामंत्री योगी संकटमोचन द्वारा हर घर योग के संकल्प को लेकर कार्य किया जा रहा है। इस संकल्प को लेकर आज चुर्क नगर के वार्ड नंबर 5 में नियमित चल रहे योग कक्षा में अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी योग साधक भाइयों और बहनों को यथार्थ गीता देते हुए उन्हें यह संकल्प दिलाया कि हर घर योग घर घर योग आप सभी प्रचार प्रसार करें। योग के द्वारा स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें और हर एक व्यक्ति को योग से जोड़ते हुए उनको गीता के उपदेशों को भी बताएं समझाएं जिससे शरीर को मन को स्वस्थ करते हुए अपने स्मृति शक्ति सोच-समझ संस्कृति सभी को वह संवार सकें।
समाज हित में राष्ट्रहित में देश हित में कुछ अच्छा और बड़ा कार्य कर सके ऐसा संदेश सभी को देते हुए योग कक्षा में आए हुए सभी मातृशक्ति को तथा युवा भाइयों को घर घर जाकर सभी को एक-एक यथार्थ गीता का पुस्तक देकर उन्हें योग आयुर्वेद और भारत की संस्कृति को अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। जिला महामंत्री योगी संकट मोचन एवं उनकी टीम पतंजलि के माध्यम से लोगों को जोड़कर सभी को योग करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसके अंतर्गत योगी संकट मोचन हर नगर हर घर जाकर भी योग और आयुर्वेद के बारे में बता रहे हैं। आज का जो वर्तमान समय है वह रोगों से भरपूर होता चला जा रहा है और कितने रोगों को दूर करने के लिए कितने दवाओं का प्रयोग आप अपने शरीर पर करेंगे सभी दवाओं से शरीर पर हानिकारक प्रभाव पड़ते हैं तथा शरीर के अंग किडनी गुर्दा लिवर पेनक्रियाज आते सभी प्रभावित होते हैं इन अंगों को आप बचाने के लिए अपने आप को योग से जुड़िए प्राणायाम से जुड़िए और आयुर्वेद के जड़ी बूटियों का प्रयोग कर अपने आप को हर प्रकार के रोगों से जोड़कर निरोग बनाइए।
