सोनभद्र। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशन पर आज जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष अशोक कुमार यादव प्रथम, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश पर जिला कारागार गुरमा में विशेष जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया।
वही विशेष जेल लोक अदालत में पंकज कुमार सिविल जज सीनियर डिविजन (एफटीसी) द्वारा कुल दो मुकदमों का निस्तारण किया गया। पूर्ण कालिक सचिव विनय कुमार सिंह के द्वारा कारागार में निरुध्द बन्दियों को राष्ट्रीय लोक अदालत व उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया। वही विशेष लोक अदालत में जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव, जेलर जेपी द्विवेदी, सुरेश सिद्धार्थ उपस्थित रहे।
